Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
मनोरंजन

पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू अब ओटीटी पर, जानें कब और कहां देखें

तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की हालिया रिलीज़ फिल्म हरि हर वीरा मल्लू सिनेमाघरों में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन अब यह फिल्म दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने जा रही है। फिल्म को कृष और ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल और निधि अग्रवाल जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए।

फिल्म के आधिकारिक X हैंडल पर मंगलवार को इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान किया गया। पोस्ट के मुताबिक, हरि हर वीरा मल्लू 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। खास बात यह है कि फिल्म आधी रात को ही दर्शकों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा गया कि विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी, सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफ़ान अब आपकी स्क्रीन पर छाएगा। हरि हर वीरा मल्लू स्वोर्ड वर्सेस स्प्रिट की गाथा 20 अगस्त से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर देखें।

यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण वीरा मल्लू नाम के एक डाकू के रूप में नजर आते हैं। कहानी 17वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां वीरा मल्लू मुग़ल बादशाह औरंगजेब यानी बॉबी देओल से कोहिनूर वापस लाने के मिशन पर निकलता है। फिल्म का ट्रेलर और स्टारकास्ट देखने के बाद दर्शकों में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद कहानी और वीएफएक्स की वजह से इसे मिश्रित से लेकर नकारात्मक रिव्यू मिले।

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, हरि हर वीरा मल्लू ने भारत में 84.3 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 113.85 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। हालांकि, फिल्म का बजट बहुत बड़ा था और यह अपेक्षित कलेक्शन नहीं जुटा पाई, जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर लगभग फ्लॉप साबित हुई। फिल्म के भव्य सेट और भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस के बावजूद कमजोर वीएफएक्स और स्क्रिप्ट इसकी सबसे बड़ी कमजोरियां साबित हुईं।

यह फिल्म पवन कल्याण के राजनीतिक करियर के बीच आई, जब वे आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बने। प्रमोशन से दूरी बनाने के लिए मशहूर पवन ने इस फिल्म के प्रचार में देशभर में हिस्सा लिया था। यही वजह थी कि इसे लेकर प्रशंसकों में खास उत्साह था। अब देखना होगा कि सिनेमाघरों में असफल रहने के बाद ओटीटी पर यह फिल्म दर्शकों के बीच कैसा प्रदर्शन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *