Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर से गिरने से किशोर की मौत

रायगढ. जिले में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। गणेश विसर्जन कर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे बैठकर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से वह गिर गया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान महाराजगंज निवासी विशु कुमार प्रजापति (14) के रूप में हुई है। वह अपने पिता जयसिंह प्रजापति (42) के साथ नानी के घर कोदवारी पारा आया था।

रविवार दोपहर वह गणेश विसर्जन में शामिल हुआ और पंकज राठिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव के अन्य बच्चों व बुजुर्गों के साथ सवार हो गया। गणेश विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रॉली में बैठकर लौट रहे थे।

देर शाम जब ट्रॉली कोदवारी पारा हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी चालक पंकज राठिया ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान विशु कुमार संतुलन खो बैठा और ट्रॉली से नीचे गिर गया।

गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक पंकज राठिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *