Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

सायकल से नदी में गिरा बुजुर्ग, बुजुर्ग की हुई मौत, चाम्पा के केरा झरिया का मामला, DDRF ने किया रेस्क्यू

जांजगीर : चाम्पा के केरा झरिया के पास हसदेव नदी में बुजुर्ग की लाश मिली है. मृतक का नाम रथराम चंद्रा है और वह चाम्पा के वृद्धा आश्रम में रहता था.
जानकारी के अनुसार, कल 02 अक्टूबर को रथराम चंद्रा, सायकल से हसदेव नदी में बने एनीकट को पार कर रहा था, इसी दौरान वह फिसलकर नदी में जा गिरा. घटना के बाद मौजूद लोगों ने नदी से निकलने का प्रयास किया लेकिन नदी के तेज बहाव में वह बह गया. जिसके बाद जांजगीर DDRF की टीम को सूचना दी गई और सूचना के बाद DDRF की टीम से विशम्भर राठौर, उनकी पूरी टीम पहुंची. फिर बुजुर्ग की खोजबीन की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा. आज फिर से रेस्क्यू किया और रथराम को लैश को नदी से बाहर निकाला गया है.
जानकारी के मुताबिक, रथराम चंद्रा, सक्ती जिले के हसौद के सलोनी गांव का निवासी था और वह चांपा के वृद्धा आश्रम में रहता था. फिलहाल, शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *