Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
भारतव्यापार

US ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाया, असर शुरू

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत से आयातित सामान पर 50% टैरिफ लागू करने के बाद असर दिखना शुरू हो गया है। वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप जैसी अमेरिकी रिटेल दिग्गज कंपनियों ने भारत से कपड़े और टेक्सटाइल ऑर्डर फिलहाल रोक दिए हैं।

ऑर्डर रोकने की शर्त

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी खरीददारों ने भारतीय निर्यातकों को ईमेल और पत्र भेजकर अगले नोटिस तक शिपमेंट रोकने को कहा है। उनका कहना है कि वे अतिरिक्त लागत का बोझ नहीं उठाएंगे, यह खर्च निर्यातकों को ही वहन करना होगा।

निर्यातकों पर संभावित नुकसान

उच्च टैरिफ के कारण भारतीय प्रोडक्ट्स की लागत 30-35% तक बढ़ सकती है। अनुमान है कि अमेरिका को जाने वाले ऑर्डर में 40-50% गिरावट आ सकती है, जिससे 4-5 अरब डॉलर का नुकसान होगा। वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट जैसे बड़े निर्यातकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है।

विकल्प और प्रतिस्पर्धा

अमेरिकी कंपनियां अब बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों से ज्यादा ऑर्डर दे सकती हैं, जहां सिर्फ 20% टैरिफ लागू है। इससे भारतीय निर्यातकों के बीच चिंता बढ़ गई है।

भारत का जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह टैरिफ रूस से तेल खरीदने के कारण दंडात्मक कार्रवाई के रूप में लगाया है। भारत ने इसे अनुचित बताया है और कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *