Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

ऑपरेशन साइबर शील्ड : फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट गिरफ्तार

रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो प्वाइंट ऑफ सेल (POS) एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों द्वारा जारी किए गए सिम कार्ड पहचान चोरी और कम कीमत में सामान देने के बहाने धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों में प्रयोग किए जा रहे थे।

मामला दर्ज
थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 290/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस एवं 42(3) टेलीग्राफ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 18.52 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 41 मोबाइल सिम कार्ड का उपयोग हुआ था।

विवेचना और कार्रवाई
रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की गई विवेचना में सिम प्रदाता कंपनियों से जानकारी प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण किया गया। पीड़ितों एवं साक्षियों से पूछताछ के आधार पर दो POS एजेंटों की संलिप्तता सामने आई। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार एजेंट
आशीष सिंह, पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम सहीजीवार, थाना सुहागिन, जिला रिंवा (मध्यप्रदेश)
पन्ना लाल साहू, पिता लीलाधर साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी बजरंग चौक के पास ग्राम परसतराई, थाना धरसींवा, जिला रायपुर

अपराध का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने आने वाले ग्राहकों का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई-केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम जारी कर देते थे।

जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उनका विवरण स्वयं वेरीफाई कर डी-केवाईसी से फर्जी सिम एक्टिवेट करते थे।

बाद में इन फर्जी सिम कार्ड्स को अधिक दामों में साइबर अपराधियों को बेचते थे।

आगे की कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जाँच आगे भी जारी है। संभावना है कि आरोपियों के नेटवर्क से जुड़े और लोग भी जल्द गिरफ्त में आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *