छत्तीसगढ़
कुछ माह पहले हुई थी युवक की शादी, ऐसा क्या हुआ कि युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान!

जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. मृतक युवक का नाम हीरा सिंह चौहान है. सबसे खास बात यह भी है कि कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि युवक हीरा सिंह चौहान घर में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है.
