छत्तीसगढ़
महिला के साथ बर्बरता, हैवानों ने किया महिला का सामूहिक बलात्कार, चाम्पा पुलिस ने 7 हैवानों को दिखाया जेल का रास्ता, सभी बदमाश चाम्पा के निवासी

जांजगीर के चाम्पा से बड़ा मामला सामने आया है, यहां महिला के साथ बर्बरता पूर्वक गैंगरेप को अंजाम दिया गया है. मामले में चाम्पा पुलिस ने 7 हैवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी आरोपी, चाम्पा के रहने वाले हैं. CCTV से माध्यम से पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला है.
जानकारी के अनुसार, घटना 28 सितम्बर की देर रात की है. जब महिला, अपने घर पैदल जा रही थी. इस दौरान बाइक से युवक आए और उसे पकड़कर ले गए थे. फिर उसके साथ बलात्कार किया. FIR के बाद पुलिस हरकत में आई और अब चाम्पा के 7 आरोपी प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्णा खूंटे, अनिल महिलांगे, सूरज टण्डन, दीपेश कुर्रे और शानू मिर्झा को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
