चोरी की नीयत से घुसे थे बदमाश, फिर डर की वजह से चौकीदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

सक्ती : चन्द्रपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, दिनांक 29.09.2025 को रात्रि लगभग 7ः30 से 09ः00 बजे के बीच ग्राम गिरगिरा निवासी हरिहर साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी गगन बाजपेई हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे और पाया कि मकान मालिक कमल कुमार साहू के घर की चौकीदारी कर रहे, हरिहरा साहू को अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है.
पुलिस हरकत में आई और अलग-अलग क्षेत्रों पर जांच करने हेतु टीम गठित की जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल मोबाइल नंबरों का गहन जांच एवं आसपास के समस्त क्षेत्र के लोगों से पूछताछ करने की हिदायत देकर निर्देशित किया गया।
इसके बाद संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए सचिन कुमार सहीस (निवासी बीरभांठा चैक, मालखरौदा) से पूछताछ में पाया गया कि उसने अपने दो साथी शंम्भू पटेल, के0के0 उर्फ राजेश नाग के साथ मिलकर उक्त अपराध को किया है।
चोरी करने की नीयत से ग्राम गिरगिरा में पूर्व से ही रेकी कर कमल साहू के घर में घुसे और मकान की रखवाली कर रहे हरिहर साहू की हत्या कर दी।
आरोपी की निशानदेही पर बैटरी चोरी के लिए प्रयुक्त लाल मुठ वाला प्लास बरामद किया गया। आरोपी सचिन कुमार साहिस पिता हेम लाल सहिस उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
