वाहन स्टैंड के नाम पर चल रहा है अवैध वसूली का खेल, लोगों को हो रही भारी परेशानी, कई जगहों पर जारी है अवैध वसूली, अधिकारी ने क्या कहा, पढ़िए..

जांजगीर-चाम्पा – पूरे देश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोगों में उत्साह है. इसी तरह नैला में बने भव्य पंडाल और माता दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन सबसे विडंबना वाली बात यह है कि नहरिया बाबा रोड़ से लेकर, यादव चौक सहित नई बसाहट में अवैध वसूली का खेल जोरों पर है. ना तो कहीं पार्किंग लिखा है, बाउजूद इसके दबंगई दिखाते हुए पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इससे दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है और जांजगीर की छवि धूमिल हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि वसूली करने वाले लोगों से वैध पार्किंग पूछने पर दबंगई दिखाई जाती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. ऐसे में तैश में आकर वसूली करने वाले लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
मामले में जब हमने यातायात प्रभारी एडिशनल एसपी उदयन वेहर से बात की तो उन्हें ने कहा कि उस क्षेत्र में नई पार्किंग खुली है. लेकिन नई बसाहट और नहर वाले क्षेत्र में अगर वसूली हो रही है, तो इसे संज्ञान में लिया जाएगा.
अब देखने वाली बात होगी कि अवैध वसूली का खेल जारी रहता है, या इसपर रोक लगती है?.
