छत्तीसगढ़
जुआरियों की सजी थी महफिल, 9 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा की पामगढ़ पुलिस ने जुआ खेलने वाले 9 जुआरी को कोसीर गांव से गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 13 हजार 280 रूपए और 52 पत्ती ताश को जब्त किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और जुआरी मुकेश केशी, नंदकुमार दिनकर, प्रेम कुमार, रोशन जांगड़े, मनोज कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार और राजेश दिनकर के कब्जे से 14 हजार 280 रूपये और 52 पत्ती ताश को जब्त किया है.
पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3(2)के तहत कार्रवाई की है.
