छत्तीसगढ़
विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन कि मौज, सड़क जाम होने से राहगीर परेशान, आखिर कैसे सुधरेगा व्यवस्था, क्या मॉल प्रबंधन के पास खुद का पार्किंग नहीं?

जांजगीर के चाम्पा रोड़ पर नया मॉल खुला है, जिससे राहगीर बेहद परेशान है. परेशान इस लिए हैं क्यों कि सड़क पर लंबी जाम लग जा रही है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि विशाल मेगा मार्ट प्रबंधन की मौज है और राहगीर परेशान है. सड़क को पार करना हो या मॉल से आगे जाना हो, आपको जद्दोजहद करना ही पड़ेगा. ऐसे में यातायात प्रभावित हो रहा है और लोग बेहद परेशान हैं. साथ ही, जिम्मेदार मुखदर्शक बैठे हैं.
इस लचर व्यवस्था कई सवाल भी खड़े हो गए हैं कि क्या मॉल प्रबंधन के पास पार्किन की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते सड़को पर वाहन पार्क कर लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं और सड़क जाम हो जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इस पर सुधार किया जाता है.
