प्रधान आरक्षक के साथ ऐसी हरकत, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

जांजगीर की चांपा पुलिस ने प्रधान आरक्षक से गाली गलौज, मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी शिव कुमार गुप्ता उर्फ टीकाराम को कदम चौक से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, चांपा थाना में पदस्त प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले, थाना में था. तभी शिव कुमार गुप्ता उर्फ टीकाराम गया और प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले को जल्द रिपोर्ट लिखने कहा गया. प्रधान आरक्षक के द्वारा रिपोर्ट लिखा जा रहा था. तभी शिव कुमार गुप्ता उर्फ टीकाराम तैश में आ गया और प्रधान आरक्षक से गाली गलौज, मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे.
इधर, पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और प्रधान आरक्षक से गाली गलौज, मारपीट करने वाले आरोपी शिव कुमार गुप्ता उर्फ टीकाराम को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
