Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

मंदिर हसौद का ओव्हर ब्रिज का निर्माण हुआ कम्पलीट

रायपुर। विशेष इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जो दिल्ली की कंपनी है ने समय से पूर्व काम को पूरा कर दिया। राज्य में पहली ऐसी कम्पनी है जो समय पूर्व पुल निर्माण का कार्य कर दिया। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि समय से पहले काम समाप्त हो गया हो। बाकी कम्पनी में समय की और डिमाण्ड रहती है। ये पहली कम्पनी है जो कि समय पूर्व ही काम समाप्त किया हो। अब मंदिर हसौद के आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिली है और आने-जाने वालों को भी काफी राहत मिली है। पहले कितनी ट्राफिक होती थी कई हादसे भी होते थे अब मंदिर हसौद की जनता को बड़ी राहत की सांस मिली। ये कम्पनी दिल्ली की है इनका काम बहुत तेजी से कार्य किये इनका वर्क फरवरी में स्टार्ट हुआ था जो जो कम्पनी को 18 महिने का टाइम दिया गया था जो समय पहले कार्य पूर्ण कर चुके है जो कुछ फिनिसिंग वर्क बचा हुआ वो भी सितम्बर माह में कम्पलीट हो जाएगा। सितम्बर माह में ब्रिज का ओपनिंग सीएम सर के हाथों किया जायेगा। विशेष कम्पनी ने भाठागांव, पचपेड़ी नाका, जोरा, सेरीखेड़ी, सुन्दर नगर का क्रश ब्रिज का भी काम किया था जो कि अब लोगों को एक्सीडेंट वगैरह से निजात मिल रही है। जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। लोगों को आने-जाने में अब डर सा नहीं लग रहा है। यह कंपनी का पूरा काम कई मुश्किलों के सामना करके हुआ है। एनएचएआई के आला अधिकारी के मदद से ओव्हरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हुआ जिससे मंदिर हसौद के आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *