छत्तीसगढ़
बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, बाइक से दूर छिटके बच्चे सहित 3 लोग, मौके पर जुटी लोगों की भीड़, चांपा के घठोली चौक का मामला

जांजगीर के चांपा थाना क्षेत्र के घठोली चौक के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में बच्चे सहित तीन लोग को गंभीर चोट आई है और तीनों घायलों को आनन-फानन से चांपा अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक हथनेवरा गांव की ओर से चांपा की ओर जा रहा था, वहीं स्कूटी में बच्चे सहित तीन लोग सवार होकर चांपा की ओर से हथनेवरा गांव की ओर जा रहे थे. तभी घठोली चौक के पास पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बच्चे सहित तीन लोग को चोट आई है. जिनका इलाज जारी है.
