कंगना रनौत ने डेटिंग एप्स पर की बात, बोलीं- हर रात कुछ ढूंढने निकलना ही इस ऐप का मकसद है

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने डेटिंग ऐप्स पर निशाना लगाया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने इन ऐप्स को सीधे-सीधे गटर करार दिया और कहा कि यहां अच्छे लोग नहीं मिलते। उनके अनुसार, ज्यादातर लोग सिर्फ वैलिडेशन, नेगेटिविटी या अस्थायी रिश्तों की तलाश में ही ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
कंगना ने इंटरव्यू में कहा कि हर आदमी की अपनी जरूरतें होती हैं, फाइनेंशियल, इमोशनल और फिजिकल। लेकिन पूछता हूं, हरियाली को पूरा करने का तरीका क्या है? क्या इसे सम्मानजनक और समझदारी से किया जाए या फिर हर रात कुछ ढूंढने की मानसिकता के साथ? कंगना रनौत ने कहा कि यही सोच डेटिंग ऐप्स को नीच कैटेगरी में ले जाती है।
कंगना रनौत ने कहीं ये बात
कंगना रनौत ने कहा कि ये ऐप्स किसी के लिए तैयार हुए हैं न, कि हर रात निकलो सोचना। मैं इसे गटर ही कहूंगी। मैं ऐसे लोगों के संपर्क में आने की सोच भी नहीं सकती जो इस प्रकार के प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। कंगना ने डेटिंग एप यूजर्स पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वहां वही लोग मिलते हैं जिन्हें अपनी जिंदगी में कुछ नसीब नहीं हुआ या जो निरंतर वैलिडेशन की तलाश में रहते हैं। उनके ख्याल में, वह लोग असली रिश्तों और सकारात्मकता से दूर होते हैं।
सोशल मीडिया पर छेड़ी बहस
कंगना रनौत का मानना है कि अच्छे लोग आपको कॉलेज, ऑफिस या फिर अपने माता-पिता के जरिए ही मिल सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई शख्स डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा है तो इसका मतलब है कि उसके भीतर कोई न कोई समस्या जरूर है। कंगना रनौत की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर बहस को छेड़ दी है।
डेटिंग ऐप्स ने रिश्तों की गंभीरता को किया कम
कुछ लोग उनके विचार से सहमत हैं कि डेटिंग ऐप्स ने रिश्तों की गंभीरता को कम कर दिया है, वहीं कुछ का कहना है कि आज के समय में यही प्लेटफॉर्म नए रिश्तों और दोस्ती की शुरुआत के लिए सबसे आम जगह बन चुके हैं। कंगना रनौत का यह भी बयान ऐसा ही एक विषय बन चुका है जैसे उनकी पिछली कहनियों का। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें ऐसे तरह के प्लेटफॉर्म से दूरी बनाकर रखनी ही सही लग रही है।