Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
मनोरंजन

सुजैन खान एक घर डिजाइन करने की लेती हैं इतनी तगड़ी रकम, 2 लाख से की थी शुरुआत

रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। हालांकि जब उन्होंने इस काम की शुरुआत की तो लोगों को लग रहा था कि वह सफल नहीं होंगी। कई लोगों ने उन्हें पैसा ना बर्बाद करने की सलाह भी दी थी। अब सुजैन ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि वह मुंबई में एक 1500 स्क्वैयर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट डिजाइन करने का 25 से 30 लाख चार्ज करती हैं। सुजैन ने अपनी पहली सैलरी भी बताई।

शुरू में मिली आलोचना

सुजैन खान की मां जरीन भी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह बचपन से अपनी मां को देखती और सीखती आ रही हैं। सुजैन Zero1 Hustle by Zerodha पॉडकास्ट में थीं। वहां उन्होंने बताया कि वह पर स्क्वैयर फीट 1200 से 2000 रुपये चार्ज करती हैं। सुजैन अपनी जर्नी के बारे में बताती हैं, ‘2011 में हमने चारकोल प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह भारत का पहला कॉन्सेप्चुअल होम स्टोर था, इससे पहले किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था। शुरुआत में मुझे बहुत आलोचना झेलनी पड़ी। लोग मुझे हर दूसरे सिलेब्रिटी डिजाइनर की तरह ही समझ रहे थे क्योंकि उन दिनों हर कोई इंटीरियर डिजाइनर बन रहा था। उन्हें मेरी बैकस्टोरी नहीं पता थी।’

जीजाजी से लेती हैं गाइडेंस

सुजैन ने बताया कि फाइनैंस के मामलों में उनका गणित कमजोर है। इसके लिए वह अपने जीजाजी से गाइडेंस लेती हैं। सुजैन ने बताया कि कोविड में बाकी सब लोगों की तरह उन्हें भी दिक्कतें हुई थीं। इस वजह से फिर से स्ट्रैटजी बनानी पड़ी। सुजैन ने अपने स्टोर का एक लेवल डिकैथलॉन को लंबी लीज पर दे दिया।

ऐसे करती हैं काम

फीस के बारे में सुजैन ने बताया, ‘हम पर स्क्वैयर फीट के हिसाब से फ्लैट की फीस लेते हैं। क्लाइंट्स जो खरीदते हैं हम उस पर कमीशन नहीं लेते।’ सुजैन ने बताया कि 30% काम शुरू करने के पहले ले लेती हैं और डिजाइन क्रिएट करती हैं। फाइनलाइज होने के बाद वह मटीरियल्स के लिए पैसे लेती हैं। इसके बाद एक-एक कमरे पर काम करती हैं।

पहली सैलरी

सुजैन ने अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताया। पहले वह अनपेड इंटर्नशिप करती थीं इसके बाद अपनी मां की कंपनी में काम करने लगीं। वहां उन्हें सिंगल रूम डिजाइन करने के लिए दिया गया। सुजैन जब 21 साल की थीं तो उन्हें पहला बड़ा प्रोजेक्ट मिला। इसमें एक अपार्टमेंट को डिजाइन करना था। इसमें सुजैन ने 2 लाख रुपये कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *