महाकालेश्वर बाबा यादराम धाम में श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन, धार्मिक पथप्रदर्शिका प्राची देवी करेंगी कथा का वाचन, बाबा यादराम की दिव्य मूर्ति किया जाएगा स्थापित, जोरो पर है आयोजन की तैयारियां

सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव में विराजित बाबा यादराम धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. कथा का वाचन धार्मिक पथप्रदर्शिका प्राची देवी के द्वारा किया जाएगा. प्राची देवी भजन गाती हैं और भक्तों को आध्यात्मिक रूप से संतुलित तथा धार्मिक जीवन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करती हैं. आयोजन को लेकर बाबा भक्तों, ग्रामीणों और जिलेवासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, आयोजन की तैयारी के लिए आयोजनकर्ता अभी से जुट गए है. इसी दौरान बाबा यादराम की दिव्य मूर्ति का स्थापना मंदिर परिसर में किया जाएगा, जिसके लिए श्रद्धालुओं का तांता लगेगा.
मंदिर और कार्यक्रम के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि बहुत ही अनूठा पल है, श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने अन्य जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू की गई है, कथा की शुरुआत 5 फरवरी 2026 से होगा, वहीं 11 फरवरी को इसका समापन है. कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है.
उन्होंने आगे बताया कि डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर यादराम बाबा का मंदिर है, जहां लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले लोगों में बाबा यादराम के प्रति काफी आस्था है और बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है.
आपको बता दें कि दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं और लोगों को बाबा धाम में राहत भी मिलती है. यादराम बाबा का धाम 24 घण्टे खुला रहता है, वहीं रविवार और गुरुवार दो विशेष दिनों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और 05 फरवरी 2026 को बाबा के दिव्य मूर्ति को विराजमान किया जाएगा.