Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
खेल

श्रेयस अय्यर नहीं…मुंबई रणजी टीम का कप्तान बनेगा ये स्टार खिलाड़ी, पिछले सीजन में मचाया था कोहराम

भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज 21 अगस्त को मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है। अब मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी में एक नया कप्तान मिलेगा। अजिंक्य रहाणे के कप्तानी छोड़ने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुंबई की वरिष्ठ चयन समिति ने सीजन से पहले रहाणे से बात की और भविष्य की कप्तानी उम्मीदवारों के बारे में उनसे कुछ राय भी ली थी। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया गया। शार्दुल ठाकुर को नेतृत्व क्षमताओं को देखने के लिए वेस्ट जोन को कप्तान बनाया गया है। इससे यह भी संकेत दिया गया कि वो आने वाले दिनों में टीम की कमान संभालेंगे।

शार्दुल ठाकुर के लिए अच्छा रहा था पिछला सीजन

ठाकुर पिछले कुछ सालों से मुंबई टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने कई बार जरूरी विकेट लिए और निचले क्रम में आकर अहम रन भी बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 505 रन बनाए, जिसमें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एक शतक भी शामिल था और साथ ही 35 विकेट भी लिए।

33 साल के ठाकुर ने एक समय भारत के लिए भी इसी तरह योगदान दिया, लेकिन हाल के समय में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन फीका रहा। अब इसके बाद दलीप ट्रॉफी उनके लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि अपने खेल को सुधारने और नेतृत्व के गुणों पर काम करने का अच्छा मौका भी है।

शार्दुल ठाकुर अगर मुंबई टीम के कप्तान बनते हैं तो वह कई सीनियर खिलाड़ी को पीछे छोड़ देंगे। इसमें सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम के कप्तान है। वहीं श्रेयस अय्यर को देश के बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है। उन्होंने तीन आईपीएल फाइनल टीम की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने केकेआर को खिताब भी जिताया।

वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं अय्यर

ऐसी खबरें आ रही है कि रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, अय्यर के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। बुधवार को ऐलान हुए एशिया कप में उन्हें जगह नहीं मिली। ऐसा माना जा रहा था कि उनकी वापसी एशिया कप के जरिए टी20 टीम में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *