नहर में धड़ाम से गिरी स्कॉर्पियो, ड्राइवर सहित 2 लोगों की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव से बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है और हादसे में ड्राइवर सहित 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कुसमुल गांव के 6 लोग स्कोर्पियों से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे. जो कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव कुसमूल लौट रहे थे. तभी देर रात को पोता गांव में स्कोर्पियों अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन के शीशे तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक ड्राइवर और 1 बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, अन्य लोगों की हालत में सुधार आया है. लेकिन 2 लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी है.
