रिश्तेदार ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, हसिया से किया हमला, कोटाडबरी गांव का मामला

जांजगीर के चाम्पा थाना क्षेत्र के कोटाडबरी गांव में भतीजे ने हसिया से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस हमले से बुजुर्ग रामप्रसाद पाल की मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है. आरोपी भतीजे ने वारदात को क्यों अंजाम दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के वक्त बुजुर्ग रामप्रसाद पाल घर के बाहर सड़क पर खड़ा था, तभी उसके भतीजे ने हसिया से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. लेकिन अब तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं है, मामले की जांच पुलिस कर रही है. इधर शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया है. कल सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. लेकिन वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. आखिर क्या वजह रही होगी, जिसके चलते भतीजे ने ही हत्या जैसे वारदात को अंजाम दिया है.
