छत्तीसगढ़
Murder : कपड़े दुकान के मालिक के घर मिला युवक का शव, चाकू से छलनी किया गया है शरीर

सक्ती जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव की है. जहां अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि युवक कपड़ा दुकान में काम करता था. लेकिन शव दुकान मालिक के घर पर मिला है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले ली है और पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब भी सवाल यही है कि आखिर उसकी हत्या क्यों कि गई है, मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
