Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव-गंगरेल स्थित पर्यटन स्थल में की गई साफ-सफाई

स्वच्छता बनाए रखने का दिया गया संदेश
धमतरी . छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज ग्राम गंगरेल स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल मां अंगारमोती परिसर में सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता समितियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया तथा स्वच्छता का संदेश दिया। पर्यटन स्थल पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने एवं आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सभी ने सामूहिक रूप से योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि परिसर की नियमित सफाई एवं रख-रखाव में सभी का सहयोग रहेगा, जिससे “स्वच्छ पर्यटन स्थल-स्वच्छ छत्तीसगढ़” का लक्ष्य पूरा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *