छत्तीसगढ़
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, गुरु श्री मिनरल्स क्रेशर सील, अवैध डोलोमाइट जब्त, मचा हड़कंप

सक्ती जिले में खनिज विभाग और राजस्व टीम ने डोलोमाइट के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है. बस्ती बाराद्वार में संचालित गुरु श्री मिनरल्स पर यह कार्रवाई की गई है और अवैध डोलोमाइट को जब्त किया गया है. वहीं, कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप है.
-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और खनि अधिकारी के.के. बंजारे ने बताया कि गुरु श्री मिनरल्स के पास क्रेशर भंडारण की अनुमति है, लेकिन कई ग्राम पंचायत और लोगों से शिकायत मिली थी, कि अनुमति से ज्यादा और शासकीय भूमि में कब्जा किया गया है. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर भौतिक सत्यापन किया गया, जहां कई अनियमितता पाई गई. साथ ही, अनुमति से ज्यादा भंडार और शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध भंडारण करना पाया गया. इसके बाद क्रेशर को सील और डोलोमाइट को जब्ती की कार्रवाई की गई है.