मानवता के लिए बने मिसाल, अनाथ बुजुर्ग व्यक्ति का किया कफन-दफन, लोग ने सराहा

जांजगीर-चांपा के बलौदा विकास खंड के कमरीद गांव में अनाथ बुजुर्ग व्यक्ति का जनपद सदस्य नमिष कश्यप सहित युवकों ने कफन-दफन किया है और मानवता का मिसाल पेश किया है. इस पुनीत कार्य में जनपद सदस्य नमीष कश्यप, समाज सेवी सुनील कंवर, कपिल कंवर, सुशील कंवर, विशाल कंवर, पीतांबर, हितेश यादव सहित महाकाल सेना ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे.
यहां युवकों ने बताया कि अनाथ बुजुर्ग व्यक्ति गांव में रहता था और उनसे परिचित हो गए थे. वर्तमान में बुजुर्ग व्यक्ति चांपा के ओवर ब्रिज के पास में रहता था. तबियत खबर होने पर युवकों के द्वारा BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अनाथ बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद जनपद सदस्य नमीष कश्यप, समाज सेवी सुनील कंवर सहित युवकों के द्वारा कमरीद गांव में कफन-दफन कर अंतिम संस्कार किया है और मानवता का मिसाल पेश किया है.
