140 फिट के भव्य पंडाल में विराजमान हैं माता जगदम्बा, हीरे, मोती, सोने, चांदी से सुशोभित हैं माता, श्वेत मंदिर की थीम पर बना है ये पंडाल, श्रद्धालुओं की लगी भीड़

जांजगीर-चाम्पा : पूरे देश में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार जांजगीर नैला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां म्यामांर के श्वेत मंदिर और शीश महल के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसकी ऊँचाई 140 फिट है. पंडाल के भीतर 35 फिट की माता जगदम्बा कमल फूल पर विराजमान है और यहां आपको दिव्य दर्शन करने को मिलेगा. सबसे खास बात यह भी है कि माता हीरे, मोती, सोना, चांदी से जड़ित आभूषण से सजी हुई है, जो आकर्षण का केंद्र है. वहीं, अनेकों लाइटों और लेजर लाइट से पंडाल को सजाया गया है.
पिछले 42 बरसों से नैला में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है और पिछले 20 वर्षों से अलग-अलग अंदाज में दुर्गा प्रतिमा, पंडाल को बनाकर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जाता है. पिछले साल थाईलैंड के अरुणदेव मंदिर की तर्ज पर ऊंचा पंडाल बनाया गया था और पंडाल को लेजर लाइट सड़ सुशोभित किया गया था. बस यही वजह है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु जांजगीर-नैला के दुर्गा माता के दर्शन के लिए आतुर रहते हैं.
