मौत के सामान से सजी ‘आग की मंडी’, प्रशासन की लापरवाही, जनता पर भारी, नियमों को दिखाया जा रहा ठेंगा, आखिर कौन है जिम्मेदार?

जांजगीर-चांपा : त्योहारों के सीजन में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसने पटाखा व्यवसायियों और आम जनता की जान को सीधे खतरे में डाल दिया है. जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगाए गए अस्थाई पटाखा स्टॉल, सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए, बांस-बल्ली और कपड़े के सहारे खड़े किए गए हैं. यह ‘आग की मंडी’ किसी भी वक्त एक बड़ी आगजनी की घटना में बदल सकती है.
नियम ताक पर: टीन शेड का नियम, बांस-बल्ली की दुकान
पटाखा दुकानों के लिए स्पष्ट नियम है कि अस्थाई स्टॉल का निर्माण टीन शेड से किया जाना चाहिए ताकि आग लगने की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके और आग को फैलने से रोका जा सके। लेकिन जांजगीर जिला प्रशासन की देखरेख में हाई स्कूल मैदान में लगे स्टॉल, बेहद ज्वलनशील बांस और कपड़े से बनाए गए हैं। जरा सी चूक, एक छोटी सी चिंगारी भी पूरे बाजार को पल भर में राख में बदल सकती है।
व्यवसायी जान जोखिम में डालने को मजबूर
प्रशासन की इस घोर लापरवाही का खामियाजा पटाखा व्यवसायी भुगत रहे हैं। वे जानते हैं कि वे जानलेवा ढांचों में अपनी दुकान लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की अनुमति और नियमों की अनदेखी के चलते वे जान जोखिम में डालकर व्यवसाय करने को मजबूर हैं.
2022-23 में भी लगी थी आग
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन ने पिछले वर्षों की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया है। याद रहे, वर्ष 2022-23 में भी जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगे फटाका दुकानों में आग लगी थी. तब एक बड़ी घटना होते-होते बची थी। उस समय भी सुरक्षा मानकों में कमी की बात सामने आई थी। इसके बावजूद, इस साल फिर से प्रशासन ने ऐसी खतरनाक व्यवस्था को मंजूरी दे दी है.
बड़ा सवाल: क्या जिला प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है? लाखों का माल और कई लोगों की जान खतरे में है। प्रशासन को तुरंत एक्शन लेते हुए, इन खतरनाक स्टॉलों को हटवाकर नियमानुसार टीन शेड के स्टॉल बनवाने चाहिए, ताकि दीपावली की खुशी मातम में न बदले.
