रात को चेहरे पर घी लगाने के ढेरों फायदे

भारतीय घरों की रसोई में घी का इस्तेमाल खूब होता है। इसका इस्तेमाल पराठे से लेकर तड़का लगाने, मिठाइयाँ बनाने और धार्मिक कार्यों में भी खूब उपयोग होता है। घी का उपयोग भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
आपको बता दें, घी न सिर्फ हमारी रसोई, बल्कि संस्कृति और आयुर्वेद में भी काफी महत्व रखता है। घी का इस्तेमाल न सिर्फ खाने के लिए किया जाता है, बल्कि ये स्किन की देखभाल और स्वास्थ्य रहने के लिए भी कई तरीको से किया जाता है।
खासकर रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाना आपके स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं सोने से पहले चेहरे पर घी लगाने से किन परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा?
रात को चेहरे पर घी लगाने से मिलते है ढेरों फायदे-
-
मिलता है ड्राई स्किन से छुटकारा
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, रात को चेहरे पर घी लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है। चेहरे पर घी लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। खासतौर पर सर्दियों में यह नेचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और स्किन को मुलायम रखने में मदद करता है।
-
मिलता है झुर्रियों और फाइन लाइन्स से निजात
चेहरे पर घी लगाने से ड्राई स्किन के अलावा,झु र्रियों और फाइन लाइन्स से भी मिलती है। आपको बता दें, घी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो स्किन को टाइट और हेल्दी रखते हैं। रोज़ाना चेहरे पर घी लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या कम हो सकती हैं।
-
करता है डार्क सर्कल्स को कम
आपको बता दें, चेहरे पर घी लगाने से डार्क सर्कल्स की समस्या कम होती हैं। घी की मसाज आंखों के आसपास की त्वचा को रिलैक्स करती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती हैं। इससे डार्क सर्कल्स और सूजन धीरे-धीरे कम हो सकती हैं। अगर आप डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान है तो आपको चेहरे पर घी की मसाज अवश्य करनी चाहिए।
-
सनबर्न और जलन से राहत
तेज धूप के कारण चेहरे की स्किन पर हुए सनबर्न और जलन से राहत पाने के लिए भी आप रात को सोने से पहले घी का उपयोग कर सकते हैं। घी आपकी स्किन को ठंडक देकर हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाती है।
-
त्वचा में आता है नेचुरल ग्लो
चेहरे पर घी लगाने से नेचुरल ग्लो आता है। अगर चेहरा फीका और बेजान दिख रहा है तो घी लगाने से स्किन में नैचुरल ग्लो आता है। यह अंदर से पोषण देकर स्किन को हेल्दी बनाता है।
