फर्जी बैंक बनाकर ठगे लाखों रुपये, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

सक्ती जिले की मालखरौदा पुलिस ने फर्जी भारतीय स्टेट बैंक संचालित करने एवं नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी टूकेश्वर महंत को गिरफ्तार किया है. मामले में पहले भी मुख्य आरोपी अनिल भास्कर सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. साथ ही, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में फर्जी एसबीआई बैंक शाखा खोलकर बैंक की तरह सेटअप तैयार किया गया था और संचालित किया जा रहा था. इतना ही नहीं, फर्जी शाखा में लोगों से रुपये लेकर कर्मचारी के रूप में फर्जी नियुक्ति कर दी गई थी, जहां 6 लोग कार्यरत थे. मामले की शिकायत मिलने के बाद मालखरौदा पुलिस ने अपराध दर्ज किया और जांच की थी. जब इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल भास्कर से पूछताछ की गई तो अन्य 8 लोगों से साथ मिलकर फर्जीवाड़ा की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई.
विवेचना के दौरान मौके से 9 कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, बैटरी, फर्नीचर, फर्जी ज्वाईनिंग लेटर सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया था. आरोपी ने लोगों से लाखों की ठगी की थी. फिलहाल, फरार आरोपी टूकेश्वर महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. इधर, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
