उप जेल के जेलर निलंबित, जारी हुआ आदेश, जेल के बाहर मारपीट मामले में गिरी गाज

सक्ती उप जेल के जेलर सतीश चंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया गया है. उप जेल के बाहर जेलर का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. छग जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के महानिदेशक ने इसका आदेश जारी किया है. जेलर पर यह आरोप है 14 अक्टूबर को पूर्व में जेल से रिहा हुए कैदी तीजराम चौहान से मारपीट की गई थी.

इधर, जेलर सतीश चंद्र भार्गव, ने सफाई देते हुए कहा है कि डकैती के मामले में जेल में बंद एक कैदी से मिलने की जिद तीजराम चौहान कर रहा था. तीजराम खुद पूर्व में जेल जे झुटा है. जेल में उसने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से बतमीजी की, जिसे जेलर ने समझाया. फिर जेलर ड्यूटी खत्म कर जा रहे थे, तभी तीजराम चौहान ने हमला कर दिया और चश्मा तोड़ दिया, इस तरह दोनों के बीच झूमाझटकी हुई. साथ ही, जेलर के शरीर पर निशान भी पड़ गए हैं. जेलर ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी थी और फिर सक्ती थाने में जेलर ने शिकायत की है.
फिलहाल, इस मामले में जेलर को निलंबित कर दिया गया है.
