तालाब में गया था कमल फुल तोड़ने, लेकिन घर वापस नहीं लौटा, DDRF ने तालाब से निकाला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के धुरकोट गांव में हाईस्कूल के सफाईकर्मी बसंत सारथी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. कल तालाब में कमल फूल निकालने गया था, जिसके बाद अब उसकी लाश मिली है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है. इधर, DDRF की टीम ने तालाब में रेस्क्यू किया और अब शव बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, धुरकोट गांव का बसंत सारथी, हाईस्कूल में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थ था. वह कल 25 सितंबर को गांव के तालाब में कमल फूल निकालने गया था. इस दौरान वह तालाब में डूब गया. इसके बाद DDRF को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर DDRF की टीम द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन कल अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू रोका गया था, आज सुबह 26 सितम्बर को फिर से तालाब में डूबे सफाईकर्मी की खोजबीन की गई, जिसके बाद शव को बरामद किया गया है. इधर शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और परिजन सदमें में हैं.
