Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
खेल

टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन? संजू सैमसन को कड़ी टक्कर दे रहे ये स्टार प्लेयर्स

बीते रविवार 17 अगस्त को पाकिस्तान की तरफ से एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की जा चुकी है। वहीं, भारतीय टीम ने अबतक इसके लिए घोषणा नहीं की है। खबर है कि टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान 19 सितंबर को किया जा सकता है। इसके लिए चयन समिति की बैठक मुंबई में होगी। ये बैठक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में होगी। इस दौरान पैनल में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे।

इस बार का टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो सबसे बड़े शहरों दुबई और आबू धाबी में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में चयनकर्ताओं के लिए काफी समस्याएं आ रही हैं। ये समस्याएं खिलाड़ियों के चयन करने को लेकर है। इस वक्त टीम के पार हर पोजिशन के लिए दो से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। अगर बात करें विकेटकीपिंग की तो यहां पर टीम के पास एक दो नहीं बल्कि चार दावेदार मौजूद हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा दो खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया जा सकता है।

संजू सैमसन-ऋषभ पंत

एशिया कप में विकेटकीपर के लिए सबसे पहला नाम संजू सैमसन का सामने आ रहा है। उन्होंने टी20 में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके लिए दिक्कत अभिषेक शर्मा बन सकते हैं। अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वहीं, संजू का मीडिल आर्डर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

संजू से अलावा ऋषभ पंत भी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सही विकल्प बताए जा रहे हैं। हांलाकि उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास नहीं किया है। फिर भी वो एशिया कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं। बता दें कि ऋषभ पंत की चोट भी उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैनचेस्टर मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। इस हिसाब से उनके लिए एशिया कप में चोट भी चिंता का सबब बन सकती है।

केएल राहुल-जितेश शर्मा

एशिया कप में विकेटकीपर के लिए तीसरे और चौथे नंबर पर केएल राहुल व जितेश शर्मा दावेदार हैं। अगर बात करें केएल राहुल की तो उन्होंने आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा खेला है। आईपीएल 2025 में केएल ने कुल 13 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 449.72 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 539 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड दौरा भी उनके लिए ठीकठाक निकला।

टीम इंडिया के प्यूचर प्लॉन में जितेश शर्मा का नाम विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर है। जितेश शर्मा कई बार साबित कर दिया है कि वो टी20 के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। इस दौरान जितेश ने 176.36 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 261 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *