Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
खेल

एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट, कई और प्लेयर भी कतार में

नई दिल्ली. भारतीय खिलाड़ियों के पास एक लंबा ब्रेक एशिया कप 2025 से पहले है। एशियाई टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन ये दौरा कैंसिल हो गया है। ऐसे में अब एक महीने के बाद भारतीय टीम सीधे टी20 एशिया कप में खेलेगी। इसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना पड़ा है। इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई है। कई और खिलाड़ियों को भी फिटनेस असेसमेंट टेस्ट से गुजरना है।

11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित सीओई में उनका मूल्यांकन 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए होना है। एशिया कप के लिए उनकी फिटनेस निर्धारित करने में ये असेसमेंट टेस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगले साल की शुरुआत में भारत को टी20 विश्व कप खेलना है और उस मेगा इवेंट में वे बहुत अहम खिलाड़ी होंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा था।

आईपीएल 2025 के समापन के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने जुलाई के मध्य से मुंबई में ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन फिर एक छोटा ब्रेक उन्होंने लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या एनसीए में फिटनेस मूल्यांकन से गुजरेंगे, जहां कई अन्य भारतीय खिलाड़ी या तो पहले ही अपने टेस्ट पूरे कर चुके हैं या टूर्नामेंट से पहले ऐसा करने की कतार में हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि ये 31 वर्षीय ऑलराउंडर आने वाले इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए अपने पीक फिटनेस पर रहे। उनकी चोट का खामियाजा भारत वनडे विश्व कप 2023 में भुगत चुका है। श्रेयस अय्यर फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं, जबकि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *