छत्तीसगढ़
शासकीय कृषि अधिकारी संघ का हल्लाबोल, इन मांगों को लेकर किया आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी है चेतावनी

सक्ती : प्रदेश में विभागों का धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक विभाग के कर्मचारी, अधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में सक्ती जिले में भी छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
स्नातक शासकीय कृषि अधिकारियों संघ का इकाई जिला अध्यक्ष शंभुसिंह, संरक्षक जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि सरकार से मांग है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संसोधन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्य क्षेत्र का पुनर्निर्धाण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर है. अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है.
