सक्ती कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए रूपनारायण साहू को सक्ती, मालखरौदा, डभरा एवं जैजैपुर के कार्यकर्ताओं का मिल रहा आपार समर्थन

सक्ती – कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया के तहत पधारे अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल एवं उनके टीम के समक्ष रूपनारायण ने जिला अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है. कांग्रेस पार्टी उन्हें अवसर देगी तो वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे. रूपनारायण साहू, साहू समाज के काफी सक्रिय सदस्य के रूप में भी काम कर रहे है एवं सक्ती जिले में साहू समाज की बहुलता है एवं एक बड़ा वर्ग साहू समाज के रूप में देखा जा रहा है.
रूपनारायण साहू पूर्व में ग्राम पंचायत लहंगा में सरपंच, पलाड़ी क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य भी रहे, 2006 में बाराद्वार सरहर क्षेत्र में मंडी सदस्य चुने गए, जहां उन्होंने कृषि उपज मंडी सक्ती में अपनी भूमिका निभाई, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव के रूप में भी कार्य किया. जहां उन्होंने युवाओं के बीच कांग्रेस की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए काम किया. 2022 में मंडी अध्यक्ष बने, जहां उन्होंने विकास के लिए महत्वपूर्व निर्णय लिए. वर्तमान में रूपनारायण साहू कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा दे रहे है.
वहीं रूपनारायण साहू को सक्ती मालखरौदा, डभरा एवं जैजैपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पुरुषोत्तम साहू, प्रेमसिंह नेताम, झुमुकलाल साहू, शिव धीवर, श्याम कर्ष, सूरज साहू, भुनेश्वर साहू, खगेश्वर चंद्रा, थीरलाल साहू, मनहरण यादव, कुमार यादव माधोराम, जीवन साहू, दिलसाय लहरें, निरंजन, नागेश नारंग, मेहुल बंजारे, पुकराम मनहर, छोटेलाल मनहर, शत्रुघन महिलांगे, खम्मन साहू, नीलम पड़ों, नीरादेवी सिदार, लीलाराम साहू, रहसलाल दिव्य, संतोष कुमार, श्याम बंजारे, गोपी सिदार, भुनेश्वर चंद्रा, शिवकुमार कर्ष, भोला चंद्रा, प्यारेलाल चंद्रा, पितरलाल सहीरा, राजकुमार यादव, बबला महंत, भरत सिदार, संतोष साहू, राजेंद्र कश्यप, छोटेलाल सिदार, गेंदराम यादव, कमल चंद्रा, राजू यादव, अजय पटेल, भागुलाल पटेल, नीलमणि बरेठ, बिट्टू मैत्री, मुकुंद वैष्णव, नेतराम चंद्रा, कुमार बर्मन, गोलू चंद्रा, संतोष चंद्रा, विक्रम मरावी, मयंक, हरीराम, पार्वती चंद्रा, दौलत राम चंद्रा, घनश्याम, लक्ष्मण, सुरेश समर्थन करते नजर आ रहे है.
