EOW की बड़ी कार्रवाई, मंत्रालय में पदस्थ लिपिक के घर 8 घंटों तक चली जांच

जांजगीर-चांपा : भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की 12 सदस्यीय टीम ने मंत्रालय में पदस्थ लिपिक जयचंद कोसले के घर पर दबिश दी. यह छापेमारी कार्रवाई कोयला घोटाले से जुड़े मामले में जांच के लिए की गई.
सुबह 6 लगभग बजे शुरू हुई कार्रवाई
ईओडब्ल्यू की टीम सुबह 6 बजे के आसपास अकलतरा नगर पालिका के अंबेडकर चौक स्थित लिपिक जयचंद कोसले के मकान पर पहुंच गई. डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने लगभग 8 घंटे तक लिपिक से पूछताछ और घर की तलाशी ली. इस दौरान घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा.
कई अहम दस्तावेज जब्त
जानकारी के मुताबिक, 8 घंटे चली इस लंबी जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. इन दस्तावेजों के आधार पर कोयला घोटाले से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद है. ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेज जब्त करने के बाद लिपिक के घर से रवाना हो गई है. यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
