Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
खेल

‘पता नहीं किस मुंह से खेलेगा’, अफरीदी ने फिर उगला जहर, भारत ने कुछ ऐसे दिया जवाब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो चुका है। भारत की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे पहले पाकिस्तान चैंपियंस ने सेमीफाइनल में दस्तक दे दी थी। जिसके बात इंडिया चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ ये मुकाबला खेलना था, लेकिन भारत ने इस मुकाबले को खेलने से मना कर दिया। अब पाकिस्तान चैंपियंस ने सीधे तौर पर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर

इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वह फिर से भारत के खिलाफ कड़वे बोल कहते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में एक रेस्तरां में दिखाई दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पता नहीं इंडिया हम से किस मुंह से खेलेगा, मगर खेलेगा हमारे साथ ही। अफरीदी का बयान फैंस को रास नहीं आया।

भारतीय सेना की कर चुके हैं बुराई

ये पहला मौका नहीं है, जब शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखाई दिए हो। वो कई बार सार्वजनिक मंच में भारत की बुराई करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर उसको उसकी औकात दिखाई थी। भारत ने वहां पर एयर स्ट्राइक कर 9 आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद शाहिद अफरीदी बौखला गए और भारत के खिलाफ अनाब-सनाब बोलने लगे। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना के लिए विवादित बयान भी दिया था।

शिखर धवन ने दिखाई थी देशभक्ति

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने पहले ही वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। उनसे पूछा गया था कि डब्ल्यूसीएल में भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला होने वाला है तो क्या आप इसे खेलेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि आप से सवाल गलत आदमी से पूछ रहे हैं। आपको क्या लगता है मैं इसका क्या जवाब दूंगा? आपको ये नहीं पूछना चाहिए। अगर मैंने पहले ही कहा है कि मैच नहीं खेलूंगा तो अब भी नहीं खेलूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *