छत्तीसगढ़
तालाब में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची FSL की टीम, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव के तालाब में महिला की लाश मिली है. मृतिका महिला का नाम सरस्वती राठौर है. मौके पर FSL की टीम पहुंची है और डीडीआरएफ टीम के द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में लाश मिली है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तालाब से लाश को बाहर निकाला गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
