साफ-सफाई और दीवाल पेंट करो, प्रैक्टिकल नम्बर पाओ, एक बार फिर शिक्षा विभाग पर सवाल हुए खड़े, लचर व्यवस्था का वीडियो हुआ वायरल, आखिर कब थमेगा छात्र-छात्राओं के जिंदगी से खिलवाड़

जांजगीर-चांपा जिले में फिर एक बार शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई की बजाय श्रम कराए जाने का मामला सामने आया है. मामला पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद के आत्मानंद स्कूल का है, जहां छात्र-छात्राओं से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल की छात्र-छात्राओं से दीवारों को पेंट और साफ-सफाई कराते नजर आ रहे हैं. यह शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को दर्शाता है. सबसे बड़ी बात यह भी है कि शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को दीवाल पेंट और साफ-सफाई के बदले प्रैक्टिकल नम्बर देने की बात कही गई थी. वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं और मामले में जांच टीम गठित की गई है. वहीं, स्कूल के शिक्षक को नोटिस थमाया गया है. साथ ही, कलेक्टर के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी जिले के स्कूलों से अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरह जिम्मेदारों की वजह से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शिक्षकों पर गाज गिरती है, या ऐसे ही उनकी मनमानी जारी रहती है.
