Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
भारत

गोपालगंज में पीके को बड़ा झटका, जनसुराज छोड़ दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

गोपालगंज। जनसुराज के जनसंवाद कार्यक्रम से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। गोपालगंज के बरौली विधानसभा के दो बड़े नेताओं ने जनसुराज से इस्तीफा देकर मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। माना जा रहा है कि कई और जनसुराज के नेता इसी महीने इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियां ज्वाइन कर सकते हैं। बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-24 के प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह और साफापुर पंचायत के मुखिया सह मांझा मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह शामिल हैं। दोनों अपने समर्थकों के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित एक मिलन समारोह में पार्टी में शामिल हुए। उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। जायसवाल ने उन्हें पार्टी का गमछा दिया और मिठाई भी खिलाया।

उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए वे पूरी ताकत के साथ मेहनत करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक साहनी, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, गोपालगज के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें कि जनसुराज के प्रशांत किशोर के कार्यक्रम होने से लगातार पार्टी में टूट दिखने लगी है। आने वाले विधानसभा चुनाव तक जनसुराज की तस्वीर क्या होगी यह तो समय ही बताएगा। बता दें कि विकास जनसुराज के संस्थापक सदस्य थे और स्टेट कोर कमिटी के सदस्य भी थे। उन्हें जनसुराज ने पश्चिमी चंपारण का प्रभारी भी बनाया था। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने जनसुराज से इस्तीफा देने की घोषणा सोशल मीडिया पर किया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ वे बीजेपी में शामिल हुए हैं। वे पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *