छत्तीसगढ़
सावधान : क्या आप भी करते हैं एनीकट को पार, तो ये खबर आप लेकिन है, 1 युवक हसदेव नहीं में डूबा

कोरबा : जिले से बड़ी खबर सामने आई है. राताखार स्थित हसदेव नदी के एनीकट को पार करते एक युवक बह गया. गोताखोर की टीम खोजबीन में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार, एनीकट में छोटा भाई बह गया, बड़े भाई को डूबते देख बचाने छोटा भाई कूदा था. लेकिन तेज बहाव में वह बह गया है. बहे भाई का नाम पवन है. जिसकी तलाश में गोताखोर की टीम जुटी हुई है.
