छत्तीसगढ़
कॉपर वायर की चोरी का मामला, 2 चोर और एक खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर की चांपा पुलिस ने कॉपर वायर की चोरी और खरीदी करने के मामले में एक खरीददार सहित 3 आरोपी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपी के कब्जे से कॉपर वायर की बिक्री के रुपए 1 लाख 13 हजार को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके दुकान से 5 बंडल कॉपर वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने कॉपर वायर की चोरी करने वाले 2 आरोपी मनोज कुमार निषाद, सूरज दास मानिकपुरी और एक खरीददार नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. तथा पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
