नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के बीच होगी आज नंबर-1 बनने की जंग

नई दिल्ली. सेंट्रल दिल्ली किंग्स वर्सेस नई दिल्ली टाइगर्स दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL 2025 का पांचवां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में विराजमान है। नई दिल्ली बढ़िया नेट रन रेट होने की वजह से सेंट्रल दिल्ली से आगे है। नई दिल्ली का नेट र नरेट +2.000 का है तो सेंट्रल दिल्ली का +1.414 का। आज दोनों टीमों में से किसी को पहली हार का सामना करना पड़ेगा, वहीं विजेता टीम सीजन की लगातार दूसरी जीत के साथ नंबर-1 बनेगी।
नई दिल्ली टाइगर्स अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर यहां पहुंच रही है। आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने अपने सीजन के पहले ही मैच में 200 रन का आंकड़ा पार किया था। शिवम गुप्ता और कप्तान हिम्मत सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। आज भी नई दिल्ली को अपने बल्लेबाजों को ऐसे ही धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।
वहीं सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से एक बार फिर आकर्षण का केंद्र यश धुल रहेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी कर चुके यश धुल ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में शतक ठोका था। उनकी 101 रनों की नाबाद पारी के दम पर सेंट्रल दिल्ली ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर के खिलाफ 175 रनों का पीछा 15 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते कर लिया था। सेंट्रल दिल्ली की भी बैटिंग यूनिट काफी दमखम रखती है।
नई दिल्ली टाइगर्स टीम: ध्रुव कौशिक, शिवम गुप्ता, हिम्मत सिंह (कप्तान), वैभव रावल, केशव दलाल (विकेटकीपर), पार्थ बाली, आर्यन दलाल, दीपक पुनिया, राहुल डागर, पंकज जसवाल, प्रिंस यादव, आत्रेय त्रिपाठी, अजय राणा, आयुष कुमार, पियाश छिकारा, रूवीर खेतरपाल, नितेश शर्मा, राहुल चौधरी, वरुण वंजानी, प्रताप बसिस्ता, प्रद्युम्न सानन, परीक्षित भाटी, हितेन दलाल
सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम: यश धुल, सिद्धार्थ जून (विकेटकीपर), युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, सुमित छिकारा, जसवीर सहरावत, प्रांशु विजयरन, तेजस बरोका, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, आर्यन राणा, विवेक कुमार तिवारी, आर्यवीर सहवाग, संपूर्ण त्रिपाठी, निखिल मलिक, हर्षित सेठी, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, अर्णव कौल