अपने ही कर्मचारी के हक पर डंका, डभरा BMO गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

सक्ती जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखन को मिली है. डभरा BMO राजेन्द्र कुमार पटेल को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है.
दरअसल, 6.10.25 को वार्ड नंबर 12 डभरा के निवासी उमेश कुमार चंद्रा जो कि बीएमओ कार्यालय डभरा में बाबू के पद पर पदस्थ है, उन्होंने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की थी कि उसकी यात्रा भत्ता बिल की राशि 81,000 रुपए का भुगतान पूर्व में हो चुका है और राशि भुगतान होने के एवज में डभरा के बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल के द्वारा उससे 32,500 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. पहले 16,500 रुपए दिया जा चुका है तथा 16000 रुपए की और मांग की जा रही है. इसके बाद BDO को ट्रैप किया गया और आज 15000 रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
