छत्तीसगढ़
Big Breaking : देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ, हसदेव नदी में नहाते वक्त डूबे 3 लोग, बिलासपुर जिले से पहुंचे थे पिकनिक मनाने

जांजगीर-चाम्पा जिले के पंतोरा उपथाना क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ है और 3 लोग हसदेव नदी में नहाते वक्त डूब गए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है. इधर, DDRF को सूचना दी गई है.
-जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले से पिकनिक मनाने 5 लोग पहुंचे थे, तभी सभी लोग नहा रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में युवती बहने लगी, जिसे 2 युवक बचाने लगे, लेकिन इसी दौरान तीनों तेज बहाव में बह गए. इस तरह तीनों के बहने से परिजन सदमे में हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है, साथ ही, DDRF को सूचना दी गई है.
आपको बता दें कि पहले भी यहां 10 से ज्यादा घटनाएं हो गई है.
