छत्तीसगढ़
जाटा गांव में सीसी रोड का किया गया भूमि पूजन, मंडल अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, सरपंच, पंच सहित अन्य लोग रहे मौजूद

जांजगीर-चांपा के बलौदा विकास खंड के जाटा गांव में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है. इस दौरान भाजपा सिवनी मंडल अध्यक्ष रवि गबेल, कमरीद गांव के मंडी अध्यक्ष भुनेश्वर कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि सरवन कश्यप, पंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
यहां भाजपा सिवनी मंडल अध्यक्ष रवि गबेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जाटा गांव में लोगों को तालाब आने जाने के लिए रोड की काफी आवश्यक थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत 5 लाख 20 हजार रुपए की सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है. इसे लेकर ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इससे उनकी मूलभूत समस्या दूर होगी.
