फिर हुआ बड़ा हादसा, 2 कार में जबरदस्त टक्कर, फिर नहर में गिरी कार, 6 लोग हुए घायल, पहले भी हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत

सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव में फिर एक बार 2 कारों में जबरदस्त टक्कर हुई है. टक्कर के बाद एक कार नहर में गिरी है, जिसमें पिता-पुत्र सवार थे. स्थानीय लोगों ने दोनों की जान बचा ली है. वहीं, दूसरी कार में 4 लोग सवार थे. इस दोनों कारो में सवार 6 लोगों को चोट आई है, जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सबसे बड़ी बात 25 तारीख को भी स्कोर्पियो नहर में गिर गई थी और 2 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में गांव का चौक हादसों का वजह बनते जा रहा है.
-प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों कार स्पीड में थी और चौक की वजह से चालकों की नजर नहीं पड़ी. फिर जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद कार नहर में जा गिर, फिर कार सवार पिता-पुत्र को बचाया गया. वहीं दूसरी कार में 4 लोग सवार थे. फिलहाल, 6 लोगों को चोट आई है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सूचना के बाद मौके पर मालखरौदा पुलिस टीम पहुंची है और वाहन को नहर से निकालने की कवायद की जा रही है.
फिलहाल, चौक को सुधारें की आवश्यकता है, क्यों कि आये दी हादसे होते रहते हैं और लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं.
