नाबालिग नौकर की ऐसी प्लानिंग, व्यवसायी से लूटे साढ़े 10 लाख, ऐसे हुआ लूट का भंडाफोड़, नाबालिग समेत 3 आरोपी सलाखों के पीछे!, शराब दुकान में भी चोरी को दिया था अंजाम,पढ़िए..

जांजगीर-चाम्पा : जिले के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले में बड़ा खुलासा किया गया है. पुलिस ने नाबालिग नौकर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. व्यवसायी के नाबालिग नौकर ने ही लूट की साजिश रची थी और मास्टरमाइंड बनकर प्लांनिग की. सबसे खास बात, व्यवसायी के दुकान से निकलने के जानकारी नाबालिग आरोपी ने दूसरे साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्ट्राग्राम मैसेज से सिंगल बेस्ट ऑफ लक से दिया था. मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू को बरामद किया है.
एसपी विजय पांडेय ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं में से 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी. इस मामले का खुलासा हुआ है और चोरी की रकम 64 हजार रुपये बरामद किया गया है.
दअरसल, 6 सितम्बर की रात नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था. इस दौरान 2 बदमाश आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर पुलिस ने जांच तेज की और शक की सुई नाबालिग नौकर, पर जा टिकी, फिर क्या लूट का फंडाफोड़ हुआ और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए.
आरोपी मुकेश, विक्की और चंदन ने मिलकर डेढ़ माह पहले बोड़सरा की शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और लॉकर उठाकर ले गए थे. लॉकर में 2 लाख 40 हजार रुपये थे. इस तरह दोनों मामले पुलिस ने सुलझा लिए हैं.