एक ऐसा शख्स जो रोजाना के कमाता है 26 लाख रुपये, जानें क्या करता है ये इंसान

देश के आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी HCL Tech के सीईओ को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। एचसीएल टेक के सीईओ सी विजयकुमार अब भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले आईटी चीफ बन गए हैं।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान उन्हें एचसीएल से 94.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जो देश के बाकी सीईओ के मुकाबले में कई गुना ज्यादा है। ये सैलरी 10 मिलियन डॉलर के आंकड़े से भी ज्यादा है, जो सी विजयकुमार को देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सीईओ बनाती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सी विजयकुमार ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में टोटल 94.6 करोड़ रुपये कमाएं है। जिसमें से 15.8 करोड़ की बेसिक सैलरी, 13.9 करोड़ का परफॉर्मेंस बोनस, 56.9 करोड़ के लॉन्ग टर्म स्टॉक और 1.7 करोड़ का एक और बोनस भी शामिल हैं।
2016 में बने थे सीईओ
आपको बता दें कि सी विजयकुमार को पहली बार साल 2016 में एचसीएल टेक का सीईओ बनाया गया था। इसके बाद जुलाई 2021 में कंपनी ने उन्हें चेयरमैन और एमडी जैसे पदों की जिम्मेदारी सौंपी थी। ये तब हुआ था जब एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने मुख्य रणनीति अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया था।
अब एचसीएल टेक के द्वारा ये तय किया गया है कि सी विजयकुमार को 1 सितंबर 2025 से लेकर 31 मार्च 2030 के लिए दोबारा सीईओ और एमडी का पद सौंपा जाएगा। हालांकि ये डिसीजन शेयरहोल्डर्स की परमिशन के बाद ही लागू होगा, जिसकी जानकारी एचसीएल टेक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
ये हैं भारत के टॉप सीईओ की सैलरी
आपको बता दें कि एचसीएल टेक के द्वारा जितनी सैलरी सीईओ C Vijaykumar को मिल रही है, उतनी अब तक किसी भी इंडियन आईटी कंपनी के सीईओ को नहीं मिली। यदि बाकी कंपनियों से तुलना की जाए तो Infosys के सीईओ सलिल पारेख को 80.6 करोड़ रुपये बतौर सैलरी, TCS के सीईओ के. कृतिवासन को 26.5 करोड़ रुपये बतौर सैलरी, Wipro के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया को 53.6 करोड़ रुपये बतौर सैलरी और Tech Mahindra के सीईओ मोहित जोशी को 53.9 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिलते हैं। बताया जा रहा है कि टीसीएस के सीईओ की सैलरी में पिछले साल की तुलना में 4.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।