छत्तीसगढ़
अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, एसपी और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोरसी गांव का मामला

जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बोरसी गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने गांव के ग्रामीणों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
दिए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम के कुछ लोगों के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब निकालकर बिक्री किया जा रहा है, तथा अपने घर में ही लोगो को बैठाकर महुआ शराब पिलाया जा रहा है, जिससे मोहल्ला में असमाजिक व्यक्तियों का आना-जाना और शोर-शराबा तथा अभद्र भाषाओं के प्रयोग करने से मोहल्ले में अशांति तथा भय का वातावरण बना रहता है।
स्कूली बच्चों के आने-जाने के मार्ग में भी बेतरतीब तरीके से असामाजिक तत्व के व्यक्तियों द्वारा अपना वाहन खड़ा करके मार्ग को अवरूद्ध किया जाता है। ऐसे में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है.
