Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

ACB की बड़ी कार्रवाई, 1,80,000 रिश्वत लेते अमीन पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथों गिरफ्तार, चांपा SDM दफ्तर में पदस्थ हैं दोनों आरोपी

जांजगीर-चांपा जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और ऑपरेटर किसान से 180000/ रुपए रिश्वत लेते हुए धरे गए हैं. आरोपी अमीन पटवारी का नाम बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर का नाम राजकुमार देवांगन है.

 

– ग्राम रायपुरा जिला सक्ती निवासी बुधराम धीवर द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इसकी शिकायत की गई थी कि उसकी तथा उसके बहन के नाम की ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित जमीन नेशनल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहित हुआ था. जिसमें उन्हें कुल राशि 35,64,099/ रुपए मुआवजा के रूप में एसडीएम कार्यालय चांपा से भू अर्जन अधिकारी द्वारा उसके तथा उसके बहन के संयुक्त बैंक खाते में अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था. राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू अर्जन शाखा के अमीन पटवारी / बाबू बिहारी सिंह द्वारा और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किए हैं बोलकर 1,80,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। जो वह उक्त लोगों को रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई, जिस पर ट्रैप की योजना तैयार की गई. इसके बाद रिश्वत राशि 180000 रुपए को अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को पकड़ लिया गया. दोनों आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *